Jay Shah का बढ़ा कार्यकाल, साल 2024 तक बने रहेंगे ACC के प्रेसिडेंट

जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी.

By India.com Staff Last Published on - March 19, 2022 4:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) का एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. यह फैसला यहां एसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में सर्वसम्मति से लिया गया. जय शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे.

Powered By 

एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा. शाह ने कहा, ‘‘ हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा. उम्मीद है कि हमने महामारी को पीछे छोड़ दिया है और मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेंगे.’’

जय शाह के कार्यकाल विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नामांकन का समर्थन किया. (भाषा)

Tags: