Jhulan Goswami ने रचा इतिहास, महिला वनडे में 250 विकेट लेने वालीं दुनिया की पहली गेंदबाज
Jhulan Goswami Records: भारतीय महिला टीम की सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. बुधवार को झूलन जब इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर 199वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरीं तो उन्होंने यहां इंग्लैंड…
Jhulan Goswami Records: भारतीय महिला टीम की सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. बुधवार को झूलन जब इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर 199वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरीं तो उन्होंने यहां इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमेंट को आउट कर अपने वनडे करियर का 250वां (Most Women ODI Wickets) विकेट अपने नाम कर लिया. इस उपलब्धि को हासिल करने वालीं वह दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज हैं.
इससे पहले अपने पिछले मैच में झूलन (Jhulan Goswami) वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज बनी थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज लिन फुलस्टोन का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ा था. फुलस्टोन ने 20 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 39 विकेट अपने नाम किए थे.
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1503950773704863744?s=20&t=BvE5yvzobXUneOwfcIK7Eg
बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 4 विकेट से हारकर निराश जरूर होना पड़ा. लेकिन चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस 39 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए निजी तौर पर यह मैच कुछ खुशियों भरा रहा.
झूलन का 250वां वनडे विकेट उनके इंटरनेशनल करियर का 350वां विकेट भी साबित हुआ. उन्होंने 199 वनडे मैचों के अलावा 12 महिला टेस्ट और 68 महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इनमें उनके नाम क्रमश: 44 और 56 विकेट हैं.
महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज
- 250* विकेट: झूलन गोस्वामी (भारत)
- 180 विकेट: कैथरीन लॉरेन (ऑस्ट्रेलिया)
- 180* विकेट: अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)
- 168* विकेट: शबनैम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)
- 164* विकेट: कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में आज भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए यहां सिर्फ 134 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने कप्तान हीथर नाइट (53*) और नेताली स्कीवर (45) की बेहतरीन पारियों की बदौलत यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.