×

Kieron Pollard ने अचानक लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, संकट में West Indies

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. पोलार्ड के इस फैसले से टी20 विश्व कप-2022 को लेकर वेस्टइंडीज की तैयारियों पर असर पड़ सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 20, 2022, 10:54 PM (IST)
Edited: Apr 20, 2022, 10:54 PM (IST)

क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. खुद पोलार्ड ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी. पोलार्ड के इस फैसले से सभी फैंस सन्न रह गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सीमित ओवरों के इस कप्तान ने आईपीएल-2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया है. अब देखना होगा कि आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड का संन्यास कितना भारी पड़ सकता है.

किरोन पोलार्ड हुए इमोशनल

किरोन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर घोषणा की, ‘‘विस्तृत चर्चा के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 10 साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15 साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया.’’

टी20 में शानदार रहा प्रदर्शन

किरोन पोलार्ड के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 123 वनडे मैचों की 113 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2706 रन बनाए हैं, जबकि 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 83 पारियों में उन्होंने 6 फिफ्टी की मदद से 1569 रन जड़े. पोलार्ड ने करियर में कुल 587 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11509 रन बनाए हैं. पोलार्ड टी20 में 1 शतक और 56 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पोलार्ड विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 वनडे और टी20 मैच तो खेले, लेकिन टेस्ट में डेब्यू तक नहीं कर सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kieron Pollard (@kieron.pollard55)

आईपीएल-2022 में फैंस को कर दिया निराश

आईपीएल-2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने इस सीजन 6 मुकाबलों में खास चमक नहीं दिखाई है. लीग में अब तक उन्होने 3, 22, 22*, 0, 10 और 25 रन ही बनाए हैं. इस सीजन वह सिर्फ 1 विकेट अपने नाम कर सके हैं.

TRENDING NOW

[videourl url=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4/index.m3u8″ mp4url=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4″ thumb=”https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/IPL_Ticket_Booking_2022.mp4/screenshot/00000019.jpg” duration=”163″