LLC 2022: Naman Ojha का तूफानी शतक बेकार, लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत की हार

Legends League Cricket 2022 में वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें नमन ओझा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 140 रन बनाए, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई.

By India.com Staff Last Published on - January 23, 2022 9:14 AM IST

Legends League Cricket 2022, World Giants vs India Maharajas 3rd Match: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) में इंडिया महाराजा (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच सीजन का तीसर मैच खेला गया, जिसमें वर्ल्ड जायंट्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने (Naman Ojha) महज 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 140 रन की पारी खेली, लेकिन इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

इंडिया महाराजा ने बनाया विशाल स्कोर

Powered By 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंडिया महाराजा ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए. टीम को 15 के स्कोर तक वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और एस बद्रीनाथ (S Badrinath) के रूप में दो झटके लग चुके थे.

नमझ ओझा-मोहम्मद कैफ के बीच दमदार साझेदारी

इसके बाद नमन ओझा ने कप्तान मोहम्मद कैफ के साथ तीसरे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी कर टीम को 200 पार पहुंचा दिया. ओझा ने अपनी पारी में 15 चौके और 9 छक्के जड़े, जबकि कैफ ने 47 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से RJ Sidebottom ने सर्वाधिक 2 शिकार किए, जबकि मोर्ने मोर्कल ने 1 विकेट अपने नाम किया.

केविन पीटरसन-इमरान ताहिर की फिफ्टी, वर्ल्ड जायंट्स ने दर्ज की जीत

इसके जवाब में जायंट्स खराब शुरुआत से उबरते हुए 3 गेंदें शेष रहते जीत हासिल करने में कामयाब रही. टीम के लिए केविन पीटरसन ने 27 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि इमरान ताहिर ने अंतिम ओवरों में तूफानी खेल दिखाते हुए 19 बॉल में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. भारत की तरफ से मुनाफ पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी को 2-2 सफलता हाथ लगी.

26 जनवरी को इंडिया महाराजा का अगला मैच

भारत ने अपने पहले मैच में एशिया लॉयन्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम ने 26 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाना है. लीग के सभी मुकाबले अल अमीरात में खेले जाएंगे.