IND vs SL, 2nd T20I: कोरोना संक्रमण के बीच BCCI का बड़ा फैसला, ये नट्स गेंदबाज बने टीम इंडिया का हिस्सा
IND vs SL, 2nd T20I: कोरोना संक्रमण के चलते क्रुणाल पांड्या सहित कुल नौ खिलाड़ी आगमी दो मैचों से बाहर हो गए हैं.
Nets bowler Ishan Porel, Sandeep Warrier, Arshdeep Singh, Sai Kishore, Simarjeet Singh Included in Indian Squad: भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी20 सीरीज पर साए कोरोना वायरस के साए के बीच बीसीसीआई ने एक अहम फैसला किया है. सूत्रों की मानें तो श्रीलंका दौरे पर नेट्स गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है.
क्रिकबज वेबसाइट की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर गए सभी नेट्स गेंदबाजों को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक आज रात आठ बजे से शुरू होगा. इसी तरह तीसरा टी20 मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आए आठ भारतीय क्रिकेटर्स की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भले ही नेगेटिव आई हो लेकिन उन्हें ऐहतियात के तौर पर अगामी मैचों से बाहर रखा जाएगा. ऐसे में टीम के पास 11 खिलाड़ी पूरे करने का भी संकट खड़ा हो जाएगा.
पहले बताया जा रहा था कि कप्तान शिखर धवन भी आगामी दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि बाद में साफ कर दिया गया कि धवन पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
माना जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या सहित कुल नौ क्रिकेटर्स के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स को भारतीय टीम में अपने डेब्यू का इंतजार है. यह दोनों के लिए राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने का अच्छा अवसर साबित हो सकता है.