Ross Taylor ने किया संन्‍यास का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को धूल चटाने में Ross Taylor ने अहम भूमिका निभाई थी.

By India.com Staff Last Published on - December 30, 2021 10:45 AM IST

Ross Taylor Retirement: न्‍यूजीलैंड की टीम के सीनियर बल्‍लेबाज रॉस टेलर ने रिटायरमेंट का मन बना लिया है. 37 साल के टेलर इस साल गर्मियो में होने वाले घरेलू सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. टेलर बीते 15 सालों से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं. साल 2006 में उन्‍होंने नेपियर में खेले गए वनडे मैच के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां से उन्‍होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. बांग्‍लादेश की टीम के आगामी न्‍यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान रॉस टेलर आखिरी बार खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे.

Powered By 

इसके बाद न्‍यूजीलैंड के गर्मियों के सीजन में आगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे सीरीज होनी है. टीम को ऑस्‍ट्रेलिया और नीदरलैंड वनडे सीरीज भी खेलनी हैं. टेलर इन सीरीजों के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लेंगे.

रास टैलर ने कहा, “ये बेहद अविश्‍वसनीय सफर रहा है. मैं भाग्‍यशाली हूं कि अपने देश के लिए इतने लंबे समय तक खेल पाया. इस खेल के महान क्रिकेटर्स के साथ खेल पाना और उनके साथ कई यादगार पल बना पाना मेरे लिए सम्‍मान की बात है. हर अच्‍छी चीज का एक अंतिम वक्‍त भ आता है. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए रिटायरमेंट लेने का सही वक्‍त है. मैं अपने परिवार, दोस्‍तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्‍होंने मेरा साथ दिया.”