Pakistan vs Australia, 1st ODI: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में फैला कोरोना, मैच के लिए मुश्किल से जुटाए 11 खिलाड़ी

ऑस्‍ट्रे‍लियाई टीम को पाकिस्‍तान दौरे पर टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद अब आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरना है. इसके बाद दोनों देशों के बीच एक टी20 मैच भी खेला जाएगा.

By India.com Staff Last Published on - March 29, 2022 3:56 PM IST

पाकिस्‍तान दौरे पर (Pakistan vs Australia, 1st ODI) मौजूद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है. इससे ठीक पहले पता चला कि स्पिनर एश्‍टन एगर (Ashton Agar) कोरोना वायरस से संक्रमित (Covid-19) हो गए हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले जोश इंगलिस भी कोरोना संक्रमित होकर क्‍वारंटीन हो चुके हैं. मंगलवार को एश्‍टन एगर के साथ-साथ टीम के फीजियो ब्रेंडन विल्सन के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मैदान में उतारने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को 11 क्रिकेटर्स की दरकर थी. उनके पास इस वक्‍त कुल 13 खिलाड़ी ही उपलब्‍ध हैं.

Powered By 

कोरोना संक्रमण ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चोटों से भी जूझ रही है. ऑलराउंडर मिशेल मार्श के कूल्हे में चोट लग गई है. जिसके चलते वो पहले मैच में उपलध नहीं हैं. स्टीव स्मिथ भी कोहनी की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.

तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की 1-0 से जीत के बाद सीमित ओवरों के मैचों के लिये विश्राम दिया गया है.