PBKS vs RR: Fabian Allen ने हवाई छलांग लगाकर बाउंड्री पर लपका Liam Livingstone का कैच, Video Viral
Live Cricket: लिविंगस्टोन ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 25 रन ठोक दिए
Live Cricket: आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में लय में नजर आ रहे राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का बेहद शानदार कैच पकड़कर फेबियन एलन ने उन्हें चलता किया. एलन हवाई छलांग लगाकर गेंद के करीब पहुंचे और जमीन पर छूने से ठीक पहले उसे लपक लिया. एक बार को अंपायर भी कंफ्यूज हो गए कि ये आउट है या नहीं. सही स्थिति का पता लगाने के लिए उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली.
संजू सैमसन के आउट होने के बाद नंबर पर पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए. दूसरे छोर पर उनके साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डटे हुए थे. दोनों ही तेज गति से रन बना रहे थे. लिविंगस्टोन ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 25 रन ठोक दिए. अर्शदीप सिंह सिंह के जिस ओवर में वो आउट उससे उसमें वो पहले एक छक्का और एक चौका लगाया था. बल्लेबाज से मार खाने से बचने के लिए अर्शदीप ने आखिरी गेंद बाहर डालने के प्रयास में वाइड फेंक दी.
आखिरी गेंद पर फेबियन एलन ने अर्शदीप को विकेट दिलाया. स्लो डिलीवरी पर लिविंगस्टोन ने मिडविकेट के उपर से शॉट लगाया. गेंद बाउंड्री के पास थी, लेकिन एलन उससे थोड़ा दूर थे. वो भागते हुए आए और हवाई छलांग लगाकर उन्होंने लिविंगस्टोन का कैच पकड़ लिया.