IPL 2022 PBKS vs SRH Live Streaming: कब और कहां देंखे पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले तीन मुकाबलों में जीत की हैट्रिक लगाकर यहां पहुंच रही है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को मात दी है.

By India.com Staff Last Published on - April 16, 2022 2:18 PM IST

IPL 2022, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Streaming: इस सीजन पहली दो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बैक टू बैक तीन मैच जीतने के बाद रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. अब वह 6 अंक बटोरकर अंकतालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी अब तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ ही तीसरे पायदान पर है. लेकिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली टीम के साथ समस्या यह है कि वह अभी तक निरंतरता नहीं दिखा पाई है. टीम को हर जीत के बाद अगले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वह इस कड़ी को बदलने की कोशिश करेगी.

Powered By 

सनराइजर्स का बैटिंग ऑर्डर अब लय पकड़ चुका है. शुक्रवार को कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कोलकाता के खिलाफ भले फ्लॉप हो गए. लेकिन युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और एडिन मार्करम (Aiden Markram) ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को 13 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी.

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो अब उसका भी टॉप ऑर्डर पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार दिखा है. कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन दोनों ने ही मिलकर टीम को 10वें ओवर में ही 100 के करीब पहुंचा दिया था. मयंक ने 52, जबकि शिखर धवन ने 70 रन का योगदान दिया था.

टॉप ऑर्डर से अच्छी शुरुआत के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी रन बनाने में देर नहीं लगाई और मुंबई के खिलाफ 199 रन की चुनौती पेश की थी. पंजाब अपनी यह लय कायम रखना चाहेगी. रविवार को यह मुकाबला दोपहर में खेल जाना है. ऐसे में यहां खूब रन बरसने के आसार हैं. देखें कब और कहां देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कब खेला जाएगा? (PBKS vs SRH Match Date)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच रविवार 17 अप्रैल को खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा? (PBKS vs SRH Match Venue)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी (DY Patil Sports Academy) में खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा? (PBKS vs SRH Match Timing)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच टीवी पर किस चैनल पर देखा जा सकता है? (PBKS vs SRH TV Channel)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच टीवी पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देखा जा सकता है.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के माध्‍यम से कैसे देखा जा सकता है? (PBKS vs SRH Live Streaming)

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर डिजनी हॉटस्‍टार ऐप के माध्‍यम से देखा जा सकता है.