PBKS vs SRH: शिखर धवन क्‍यों कर रहे हैं कप्‍तानी, कहां हैं मयंक अग्रवाल ? जानें पूरी डिटेल

शिखर धवन की कप्‍तानी में आज पंजाब किंग्‍स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरी है। पंजाब मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी कर रही है।

By India.com Staff Last Published on - April 17, 2022 3:55 PM IST

आईपीएल 2022 में आज सुपर संडे के पहले मैच के दौरान पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शुरू हुआ तो टॉस के दौरान मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि सीनियर बल्‍लेबाज शिखर धवन मैदान पर आए. सवाल उठना लाजमी था कि आखिर क्‍यों धवन टॉस के लिए आए हैं. कहीं मयंक को चोट तो नहीं लगी है. धवन ने आते ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि आज के मैच में वो ही कप्‍तानी करेंगे और मयंक उपलब्‍ध नहीं हैं. बताया गया कि अगले मैच तक मयंक की मैदान पर वापसी हो जाएगी.

Powered By 

शिखर धवन ने बताया कि मयंक अग्रवाल चोटिल हैं. उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी है. शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मयंक चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्‍हें आज के मैंच में आराम दिया गया है. रेगुलर कप्‍तान के स्‍थान पर आज के मैच में पंजाब के प्‍लेइंग इलेवन में प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा रहा है.

मयंक अग्रवाल का चोटिल होना पंजाब के लिए बड़ी समस्‍या है क्‍योंकि उन्‍हें टीम के बल्‍लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. उनकी गैरमौजूदगी में अन्‍य बल्‍लेबाजों को रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठानी होगी. पंजाब की टीम अबतक खेले पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. उन्‍हें ऐसे ही जीत की पटरी पर बने रहना होगा तभी प्‍लेऑफ की राह आसान हो पाएगी.

पंजाब किंग्स का प्‍लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्‍तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद का प्‍लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन