IPL 2022 RCB vs PBKS Live Streaming: प्लेऑफ की उम्मीदें लेकर उतरेंगी पंजाब और बैंगलोर की टीमें, यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2022 RCB vs PBKS Live Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम 10 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है लेकिन उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

By India.com Staff Last Published on - May 12, 2022 1:52 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण तलाश रही हैं. प्वॉइंट्स टेबल में अभी जो स्थिति है उसमें फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम इस दौड़ में काफी करीब पहुंच चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स को अब यहां अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा उसे कुछ मैच बड़े अंतर से भी जीतने होंगे, ताकि अगर नेट रन रेट पर बात आए तो वह भी मजबूत हो.

Powered By 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब अब यहां से कोई गलती करना नहीं चाहेगी. टीम के पास इनफॉर्म शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ साथ लियाम लिविंगस्टोन भी हैं और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी है, जो किसी भी दिन विरोधी टीम को घुटनों पर ला सकते हैं.

पंजाब के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) अब टीम से ऐसे ही चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे होंगे. दूसरी ओर बैंगलोर भी अब चीजें हल्के में नहीं लेना चाहेगी वह भी जल्दी से जल्दी प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर राहत की सांस लेने की ओर देख रही होगी. ऐसे में जब बैंगलोर दोनों टीमें मैदान पर होंगी तो उनकी यह जंग बहुत दिलचस्प होगी. जानें कब और कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट.

कब और कहां खेला जाएगा Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings के बीच मुकाबला?

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings मैच का Live Telecast?

आप इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. चैनल Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Star Sports 1 Marathi, Star Sports 1 Malayalam, Suvarna Plus (कन्नड), Jalsha Movies (बंगाली), Maa Movies (तेलुगू), Star Pravah HD (मराठी), Star Gold, Star Gold HD, Vijay Super SD, Asianet Plus (केवल रविवार)

कहां देखें Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings मुकाबले की Live Streaming?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.