शास्‍त्री की सलाह से इत्‍तेफाक नहीं रखते दिलीप वेंगसरकर, 'विराट ज्‍यादा खेलकर ही फॉर्म में लौटेंगे'

विराट कोहली इस सीजन आईपीएल में केवल 19 की मामूली औसत से रन बना रहे हैं. इस सीजन उनका स्‍ट्राइकरेट भी सवालों के घेरे में है.

By India.com Staff Last Published on - May 9, 2022 5:28 PM IST

पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है. हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान वो गोल्‍डन डक का शिकार हुए. मौजूदा आईपीएल सीजन (IPL 2022) के दौरान यह दूसरा मौका है जब विराट गोल्‍डन डक पर आउट हुए. रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में सलाह दी थी कि विराट को कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहए. इसपर पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा कि यह विराट के लिए ठीक नहीं रहेगा. ऐसे मौके पर उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा क्रिकेट खेलने की जरूरत है.

Powered By 

क्रिकबज के शो में दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली को खेलना जारी रखना होगा. आप केवल खेलते हुए ही अपनी फॉर्म को दोबारा प्राप्‍त कर सकते हैं. आराम करने से ऐसा कुछ भी नहीं होगा. फॉर्म वापस पाने का सबसे अच्‍छा तरीका है आप पिच पर ज्‍यादा से ज्‍याद समय बिताओग. जब आप रन बनाते रहोगे फॉर्म खुद ब खुद वापस आ जाएगी.”

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा आईपीएल सीजन में 12 मैच खेलकर 19 की औसत से 216 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्‍ले से एक अर्धशतक आया है. इस सीजन विराट बेहद धीमी गति से रन बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2022 में कमेंट्री कर रहे पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री ने हाल के दिनों में विराट को सलाह दी थी कि वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लें. कुछ समय खेल से दूर रहने के बाद वो फ्रेश होकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.