SA vs SL Dream11 Team Prediction: ड्रीम11 टीम में इस बल्लेबाज को चुने कप्तान, तभी मिलेगा लाभ
SA vs SL Dream11 Team Prediction: ड्रीम11 टीम में इस बल्लेबाज को चुने कप्तान, तभी मिलेगा लाभ
SA vs SL Dream11 Team Prediction: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आज दोपहर साढ़े तीन बजे से टी20 विश्व कप के सुपर-12 में ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद अहम है। इस मैच का रोमांच ड्रीम11 के माध्यम से टीम बनाने वाले फैन्स ओर बढ़ा देंगे। फैन्स इस मैच में एक अच्छी ड्रीम11 टीम बनाकर मालामाल जरूर होना चाहेंगे। आइये हम उनकी कुछ मदद करते हैं।
मेरी ड्रीम11 टीम (My Dream11 Team Prediction SA vs SL)
कप्तान: एडेन मार्करम
ऑलराउंडर: वनिंदू हसरंगा,
बल्लेबाज: चरिथ असलंका, रासी वान डर डुसैन, भानुका राजपक्षे, रीजा हैंड्रिक्स, ड्वेन प्रीटोरियस, रीजा हैंड्रिक्स
विकेटकीपर: कुसल परेरा
गेंदबाज: कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लाहिरू कुमारा
SA vs SL Dream11 Team Prediction: प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो श्रीलंका और साउथ अफ्रीका दोनों ने ही दो मैच खेलकर एक जीत दर्ज की है. ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है. बेहतर रनरेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका से आगे है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर टीम को पांच में से कम से कम तीन मैच तो जीतने ही होंगे. ऐसे में दोनों ही टीमें आज अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी. इस वक्त ग्रुप-ए में दो में से दो मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने सभी दो मैच जीते हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को टक्कर लेनी है तो जीत की पटरी पर लौटना होगा.