रवींद्र जडेजा को CSK के लिए MS Dhoni से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए: Sanjay Manjrekar
रवींद्र जडेजा आईपीएल के पहले चरण के मैचों के दौरान भी धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.
IPL 2021, MI vs CSK: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर-6 पर बल्लेबजी करेंगे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके बाद खेलने आएंगे.
भारत में हुए आईपीएल के मैचों के दौरान भी जडेजा धोनी से पहले ही खेलने आए थे. मांजरेकर को लगता है कि आगे भी यह जारी रहेगा. आज शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरना है.
IPL 2021, MI vs CSK: ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा, “मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा के महेंद्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसा करने से चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करेगी. जडेजा की अप्रोच बदल चुकी है. मोइन अली और सैम कर्रन प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी हैं. वो पिछली बार यूएई में हुए आईपीएल के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
फाफ डु प्लेसिस हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैचों में शायद ओपनिंग नहीं कर पाए. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी मोइन अली को जरूर मौका देगी. उन्हें अपनी तेजी गेंदबाजी के लिए जोश हेजरवुड और लुंगी एनगिडी को मौका मिल सकता है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही इस वक्त अंकतालिका में अच्छी स्थिति में नजर आ रही हैं. दोनों के पास आईपीएल जीतने का अच्छा मौका है