Rohit Sharma के सामने गेंदबाजी करना लगता है सबसे मुश्किल, पाक गेंदबाज ने माना हिटमैन का लोहा

रोहित शर्मा हाल ही में भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान बने हैं.

By India.com Staff Last Published on - December 21, 2021 11:44 AM IST

भारतीय टीम (Team India) के नवनियुक्‍त वनडे और टी20 कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने गेंदबाजी करना हमेशा से ही मुश्किल माना जाता रहा है. एक बार वो पिच पर सेट हो जाएं तो फिर बड़ा स्‍कोर बनाने के बाद ही वापस आते हैं. पाकिस्‍तान के स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) का मानना है कि हिटमैन रोहित शर्मा और ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का सामना करना उन्‍हें सबसे मुश्किल लगता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फैन्‍स के साथ सवाल-जवाब राउंड के दौरान उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया.

Powered By 

शादाब खान (Shadab Khan) ने सोमवार को ट्विटर पर फैन्‍स के सवाल लेने का मन बनाया और आस्‍क शादाब हैश टैग के साथ फैन्‍स को सवाल पूछने के लिए कहा. इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि वो ऐसा कौन सा बल्‍लेबाज है जिसके सामने गेंदबाजी करने में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके जवाब में शादाब खान ने रोहित शर्मा और डेविड वार्नर का नाम लिया.

पाकिस्‍तान की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में पहली बार भारत को मात दी थी. इस दौरान शादाब (Shadab Khan) को शर्मा जी के खिलाफ गेंदबाजी का ज्‍यादा मौका नहीं मिला. रोहित (Rohit Sharma) को शाहीन अफरीदी ने पहले ही सस्‍ते में आउट कर दिया था. हालां‍कि इस विश्‍व कप के दौरान डेविड वार्नर का कहर देखने को मिला था. वो प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार वनडे टीम में नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी में नजर आएंगे। रेगुलर कप्‍तान बनने के बाद ये उनकी पहली वनडे सीरीज होने वाली है.