Sourav Ganguly Health Update: कोरोना पीड़ित सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, लेकिन....
सौरव गांगुली कोरोना पीड़ित होने के बाद हॉस्पिटल में एहितियात के तौर पर भर्ती हुए थे. अब उन्हें छुट्टी मिल गई है लेकिन अभी फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
BCCI President Sourav Ganguly discharged from Hospital: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शुक्रवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया था. उनका RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉ. रुपाली बसु ने जानकारी दी की गांगुली को छुट्टी दे दी गई है.
हॉस्पिटल में पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष की सेहत स्थिर थी. उनके शरीर में ऑक्सिजन का स्तर भी सामान्य था, जो 99 फीसदी पर बना हुआ था. 49 वर्षीय गांगुली को अस्पताल में ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थैरेपी’ दी गई थी. गांगुली को भले हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई हो लेकिन अभी वह अगले कुछ दिन घर पर आइसोलेशन में रहेंगे. इसके अलावा वह मेडिकल बोर्ड की देखरेख में रहेंगे.
इस पूर्व भारतीय कप्तान को वैक्सीन के दोनों डोज पहले ही लग चुके हैं. इससे पहले उन्हें दो साल पहले ही दो बार हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था, क्योंकि उन्हें इमर्जेंसी में दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करानी पड़ी थी. गांगुली के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर के बाद उनके फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. वे उनकी सेहत पर अपडेट लेने को आतुर थे और दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान कोरोना काल में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े हुए काम जोर-शोर से कर रहे हैं. वह हाल ही में आईपीएल के संचालन के लिए दुबई गए थे. इसके अलावा देश में भी वह बोर्ड से जुड़े कामकाज जमकर कर रहे हैं.