SA vs SL, T20 World Cup 2021: जीत के साथ South Africa की उम्मीदें कायम, जानिए कैसा है समीकरण?

T20 World Cup 2021, SA vs SL: साउथ अफ्रीका को सुपर-12 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी कर ली.

By India.com Staff Last Published on - October 30, 2021 8:01 PM IST

South Africa vs Sri Lanka, T20 World Cup 2021: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में 30 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ग्रुप-1 की अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मजबूती के साथ खड़ी है. इस टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं, जिसमें उसका नेट रनरेट +0.210 है.

Powered By 

साउथ अफ्रीका को सुपर-12 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उसने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 8, जबकि श्रीलंका को 4 विकेट से शिकस्त दी.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3.614
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +0.727
साउथ अफ्रीका 3 2 1 0 0 4 +0.210
श्रीलंका 3 1 1 0 0 2 +0.350
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 0 0 -1.598
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 -1.069

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 142 रन पर सिमट गई. टीम के लिए पाथुम शनाका ने 58 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से सर्वादिक 72 रन बनाए. उनके अलावा असलांका ने 21, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 11 रन जुटाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रीटोरियस ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि एनरिक नॉर्त्जे को 2 विकेट हाथ लगे.

टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20वें ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर दिया. कप्तान टेम्बा बावुमा (46) ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं दुष्मंथा चमीरा ने दो विकेट झटके.