South Africa Jersey for T20 WC 2021: साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्‍व कप के लिए लांच की दो जर्सी, जानें क्‍या है वजह ?

South Africa Jersey for T20 WC 2021: साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 23 अक्‍टूबर को दूसरे चरण के मुकाबलों की शुरुआत होगी

By India.com Staff Last Published on - October 14, 2021 5:42 PM IST

South Africa New Jersey T20 World Cup 2021: टी20 विश्‍व कप के लिए गुरुवार के साउथ अफ्रीक की टीम ने अपने जर्सी लांच कर दी. खासबात ये है कि अफ्रीकी टीम ने एक नहीं बल्कि दो जर्सी लांच की है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किस रंग की जर्सी में अफ्रीकी टीम इस विश्‍व कप में मैदान में उतरेगी. आइये हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.

Powered By 

साउथ अफ्रीका की एक जर्सी पीले रंग की है, जिसे वो बीते कुछ समय से लगातार इस्‍तेमाल करती आ रही है. एक दूसरी जर्सी हरे रंग की है. दोनों ही जर्सी पर टी2व विश्‍व कप 2021 लिखा है. भारत इस बार विश्‍व कप का मुख्‍य आयोजक है. ऐसे में जर्सी पर भारत का नाम भी लिखा हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि साउथ अफ्रीका की टीम किस जर्सी को पहनकर मैदान में उतरेगी.

दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पीली जर्सी में ही अधिकांश मैचों में नजर आएगी. दूसरी जर्सी इसलिए लांच की गई है क्‍योंकि जब अफ्रीकी टीम मैदान पर पीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ उतरेगी तो वो अपनी हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. श्रीलंका की टीम ने भी इसी वजह से अपनी दो जर्सी आगामी टी20 विश्‍व कप के लिए लांच की है।

बता दें कि इस बार टी20 विश्‍व कप के मुख्‍य मैचों की शुरुआत 23 अक्‍टूबर को साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही होने जा रही है. वो मैदान में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे. अफ्रीकी टीम ने आजतक कभी टी20 विश्‍व कप नहीं जीता है और ना ही वो कभी विश्‍व कप के फाइनल में पहुंचे हैं.