×

Sri Lanka vs India, 3rd T20I: भारतीय टीम को एक और झटका, तेज गेंदबाज Navdeep Saini निर्णायक मैच से बाहर!

Sri Lanka vs India, 3rd T20I: श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब तीसरा और अंतिम टी20 मैच निर्णायक बन चुका है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jul 29, 2021, 02:52 PM (IST)
Edited: Jul 29, 2021, 02:52 PM (IST)

Sri Lanka vs India, 3rd T20I: भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में गुरुवार (29 जुलाई) को तीसरा और निर्णायक टी20 मैच खेला जाना है. तीन मुकाबलों की यह शृंखला फिलहाल बराबरी पर है. अब जो भी टीम अंतिम मैच को जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस अहम मैच के पहले टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का एक तेज गेंदबाज इस मैच में नहीं खेल सकेगा.

दूसरे टी20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. 19वें ओवर की चौथी बॉल पर करुणारत्ने का वक्त कैच पकड़ने की कोशिश में सैनी ने ऊंचा छलांग लगाई और कंधे के बल गिर पड़े, जिसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए थे. फिलहाल उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सैनी कुछ दिनों के लिए मैदान से बाहर रह सकते हैं. उनके स्थान पर संदीप वॉरियर टीम में जगह ले सकते हैं.

बता दें कि क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए 7 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा जा चुके हैं. इसके चलते पिछले मुकाबले में भारतीय खेमे में बड़े बदलाव हुए. भारतीय टीम में आईपीएल सितारों रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, नीतिश राणा और चेतन सकारिया को जगह दी गई. पंड्या भाइयों के शृंखला से बाहर होने के बाद टीम में पांच ही विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं.

TRENDING NOW

दूसरे टी20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया.