Sri Lanka vs India: श्रीलंका ने भारत से पहली बार जीती T20 सीरीज, बोर्ड ने किया खिलाड़ियों को मालामाल

Sri Lanka vs India: मेजबान श्रीलंका ने भारतीय टीम को 2-1 से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की थी.

By India.com Staff Last Published on - July 31, 2021 12:09 PM IST

Sri Lanka vs India: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. हालांकि भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ शृंखला में उतरी, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. अब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने जीत पर अपने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहली बार टी20 शृंखला जीती है. ऐसे में बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली अपनी टीम के लिए 1,00,000 डॉलर के नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी.

Powered By 

एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की इस बेहद जरूरी जीत के लिये प्रशंसा की और राष्ट्रीय टीम को 100,000 डालर का पुरस्कार देने का फैसला किया.’’

श्रीलंका क्रिकदेट टीम ने 29 जुलाई को आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. अब मेजबानों ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है. भारत ने पहले मैच 38 रनों से जीतकर 1-0 की लीड ली थी, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी.

भारतीय टीम ने 81 रन बनाने के साथ ही टी20 में अपने इतिहास का तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया. भारत ने 2008 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में 74 रन बनाए थे जो टी20 में उसका अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर.

इससे पहले टीम इंडिया नागपुर में 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 79 रन पर आलआउट हुई थी जो उसके इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इसके अलावा वह 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए टी20 मैच में 92 रन पर ऑलआउट हुई थी.