×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22: Shahukh Khan ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर दिलाई जीत, लगातार दूसरी बार चैंपियन बना तमिलनाडु

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22: Shahukh Khan ने मैच में 15 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से एक चौका और तीन छक्‍के आए. उनका स्‍ट्राइकरेट 220 का रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 22, 2021, 04:30 PM (IST)
Edited: Nov 22, 2021, 04:30 PM (IST)

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22: सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु की टीम ने कर्नाटक पर चार विकेट से जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु लगातार दूसरी पर घरेलू क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा है. यह लगातार तीसरा मौका था जब तमिलनाडु ने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था. बेहद रोमांचक मैच में शाहरुख खान (Shahukh Khan) ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

तमिलनाडु की टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए आठ रन की दरकार थी. एक वाइड और एक सिंगल के बाद  विजय शंकर की कप्‍तानी वाली इस टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर छक्‍का चाहिए था. स्‍ट्राइक पर थे युवा बल्‍लेबाज शाहरुख खान. उन्‍होंने छक्‍का लगाकर टीम को खिताब दिलाने का बड़ा कारनामा करके दिखाया. शाहरुख ने मैच में 15 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से एक चौका और तीन छक्‍के आए. उनका स्‍ट्राइकरेट 220 का रहा.

तमिलनाडु ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कर्नाटक की टीम ने अभिनव मनोहर की 37 गेंद पर 46 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान तमिलनाडु ने अच्‍छी शुरुआत के बाद मध्‍यक्रम में कई विकट गंवा दिए थे. एन जगदीशन ने 46 गेंदों का सामना कर सर्वाधिक 41 रन बनाए. मध्‍यक्रम में विकेट गिरने के बाद रनों और गेंदों के बीच फांसला काफी अधिक हो गया था.

TRENDING NOW

तमिलनाडु को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी. शाहरुख खान ने एक चौके और छक्‍के की मदद से इस ओवर में 14 रन निकाले. आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा था. लेकिन शाहरुख ने इस ओवर में भी एक छक्‍का और चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.