T10 फॉर्मेट का भविष्य उज्ज्वल, इसे ओलंपिक भी कर सकता है शामिल: Faf Du Plessis
T10 ऐसा फॉर्मेट है, जिसे ओलंपिक में आसानी से शामिल किया जा सकता है: फाफ डु प्लेसिस
आबूधाबी में टी10 लीग की शुरुआत होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का मानना है कि क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट की तरह इसका भविष्य भी उज्ज्वल है और इस फॉर्मेट को ओलंपिक में शामिल करने की उम्मीद है. यह अनुभवी बल्लेबाज 19 नवंबर से चार दिसंबर तक जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाने वाली अबुधाबी टी10 लीग में पदार्पण करने को तैयार है.
डु प्लेसिस ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में खेल चुका हूं और मैं अब भी टी10 प्रारूप के प्रति आकर्षित होता हूं. मुझे लगता है कि मेरे जैसे खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट में खेलना चाहेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘टी10 का भविष्य अच्छा दिख रहा है. यह ऐसा प्रारूप है, जिसे ओलंपिक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. टी10 में लगने वाला कम समय भी दर्शकों को आकर्षित करता है. मुझे लगता है कि टी10 बेहतर से बेहतर ही होता जाएगा.’
साल के शुरू में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने पुष्टि की थी कि वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पेशकश करेगा. नए प्रारूपों के बारे में इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में खेलते हो तो इस दौरान यह सिर्फ आपके खेल की समझ ही होती है.’
उन्होंने कहा, ‘आपको सिर्फ ‘ब्लूप्रिंट’ के बारे में सोचने की जरूरत होती है, जिससे आपको निरंतर नतीजे मिलते रहेंगे. डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिताब जीता था. वह अबुधाबी टी10 के आगामी सत्र में बांग्ला टाइगर्स की अगुआई करेंगे.
(इनपुट: भाषा)