Marlon Samuels पर कार्रवाई की तैयारी में ICC, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर 14 दिन में देना है जवाब
टी10 लीग में खेलने के दौरान Marlon Samuels पर भ्रष्टाचार संबंधित गंभीर आरोप लगे हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि टी10 लीग में खेलते वक्त अज्ञात लोगों द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी सैमुअल्स ने सही वक्त पर उपलब्ध नहीं कराई थी. यही वजह है कि अब आईसीसी उनपर कार्रवाई करने का मान बना रहा है. आईसीसी की तरफ से मार्लन सैमुअल्स को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें अपने उपर लगी सभी आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त दिया गया है. सैमुअल्स पर कुल चार धाराओं में आरोप लगे हैं.
मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर यह कार्रवाई अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की शिकायत पर की जा रही है. आईसीसी द्वारा सैमुअल्स पर टी10 लीग के प्रतिभागियों के लिए उनके भ्रष्टाचार-विरोधी कोड के चार कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
आईसीसी ने बयान में कहा, सैमुअल्स (Marlon Samuels) को अनुच्छेद 2.4.2 के उल्लंघन के तहत आरोपित किया गया है, जो कि नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में विफल रहने के बारे में है. उन पर अनुच्छेद 2.4.3 के उल्लंघन के तहत भी आरोप लगाया गया है .
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर को चार आरोपों का जवाब देने के लिए 21 सितंबर से शुरू होकर 14 दिनों का समय दिया गया है. आईसीसी ने यह भी कहा कि वह इस स्तर पर इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. सैमुअल्स ने 2000 से 2018 तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 71 टेस्ट मैच, 207 एकदिवसीय और 67 टी20 मैच खेले हैं.