T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को राहत, Hardik Pandya ने शुरू की बॉलिंग

आज शाम टीम इंडिया अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची तो हार्दिक पांड्या जमकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखे.

By India.com Staff Last Published on - October 27, 2021 9:38 PM IST

T20 World Cup 2021- Hardik Pandya Doing Bowling in Nets Before Match Against New Zealand:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेल रही टीम इंडिया अपने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की समस्या से जूझ रही है. भारतीय टीम को इस रोल के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भरोसा है लेकिन वह लंबे समय से बॉलिंग से दूर हैं. लेकिन आज भारतीय टीम को राहत की खबर मिलती दिख रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Padya) आज नेट पर बॉलिंग का अभ्यास करते दिखाई दिए हैं. अगर हार्दिक आगामी मैचों में भारत के लिए 2 से 3 ओवर फेंकने के लिए तैयार हो जाते हैं तो भारतीय टीम को छठे गेंदबाज के रूप में बेहतर विकल्प मिल जाएगा.

Powered By 

वैसे टीम इंडिया के पास हार्दिक के स्थान पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का विकल्प है. लेकिन हार्दिक अनुभवी खिलाड़ी हैं वह बीते 5 साल से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बाकी टीम मैनेजमेंट पर इस विशेषज्ञ काम के लिए उन पर ही निर्भर रहना चाहता है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारत के पास 151 रन का फाइटिंग टोटल था लेकिन टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं चटका पाया. हार्दिक के बॉलिंग से दूर रहने के कारण भारत 5 ही गेंदबाजों का इस्तेमाल कर पाया था और अगर उस वक्त टीम के पास छठे गेंदबाज के रूप में कोई विकल्प होता तो टीम इंडिया वापसी की कुछ और कोशिश कर सकती थी.

खैर फिलहाल भारत को आगामी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल मैदान पर अभ्यास के लिए आई तो हार्दिक पांड्या बॉलिंग का अभ्यास करते दिखाई दिए.

वर्ल्ड कप मैच के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक के बॉलिंग करते हुए कई विजुअल क्रिकेट फैन्स के सामने पेश किए तो क्रिकेट के जानकार और भारतीय फैन्स के चेहरे पर खुशी आ गई. सभी जानते हैं कि हार्दिक के बॉलिंग के लिए उपलब्ध रहने से टीम को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान हार्दिक टीम इंडिया के मेंटॉर एमएस धोनी (MS Dhoni) से बॉलिंग पर सलाह-मशविरा लेते भी दिखाई दिए.