×

T20 World Cup 2021: Babar Azam के साथ नाइंसाफी हुई... David Warner को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुनने पर भड़के Shoaib Akhtar

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर आपत्ति जताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Nov 15, 2021, 08:03 PM (IST)
Edited: Nov 15, 2021, 08:05 PM (IST)

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर पहला टी20 खिताब अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इस ऐतिहासक मुकाबले में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि डेविड वॉर्नर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेविड वॉर्नर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने जाने पर आपत्ति जताई है. शोएब अख्तर के मुताबिक पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस अवॉर्ड के असल हकदार थे.

शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “हम तो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि बाबर आजम को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना जाएगा. यह फैसला उनके साथ नाइंसाफई है.”

टी20 विश्व कप-2021 में डेविड वॉर्नर: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 38 बॉल में 7 बाउंड्री की मदद से 53 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट 7 पारियों में 48.17 की औसत से 289 रन बनाए. वॉर्नर ने इस दौरान 10 छक्के और 32 चौके जड़े. वॉर्नर ने टी20 विश्व कप-2021 में 3 फिफ्टी ठोकी.

इस टूर्नामेंट बाबर आजम का प्रदर्शन: बाबर आजम की बात करें, तो इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 4 अर्धसतक की मदद से 303 रन बनाए बाबर आजम इस टूर्नामेंट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनका औसत 60.60 का रहा.

TRENDING NOW

खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर इतिहास रच दिया. पहली आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद आरोन फिंच (Aaron Finch) ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बनने पर बहुत गर्व है.