T20 World Cup में Matthew Wade वाले Hasan Ali ने सुनाई अपनी दास्तां, बोले- दो दिनों तक नहीं आई नींद
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने मैच के अंतिम क्षणों में मैथ्यू वेड का एक कैच छोड़ा तो मैच का पासा ही पलट गया. उस वक्त अली अपने ही देश में विलेन बनते दिख रहे थे.
बीते साल यूएई में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान खिताब की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा था. वह बिना हारे सेमीफाइनल तक पहुंच चुका था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भी वह जीत की दहलीज पर जाता दिख रहा था. लेकिन तभी अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) से कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का कैच छूट गया और फिर उन्होंने मैच की पूरी कहानी बदल दी. ऑस्ट्रेलिया ने 175 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर पाकिस्तान का सफर यहीं थाम दिया.
कैच छूटने के बाद मैथ्यू वेड ने मुश्किलों में फंसी ऑस्ट्रेलिया को कुछ इस तरह भंवर से निकाला कि शाहीन शाह अफरीदी की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर मैच का रुख ही पलट दिया. मैच के अंतिम क्षणों में शाहीन अफरीदी ने उस एक ओवर में 22 रन लुटा दिए. लेकिन पाकिस्तान में इस हार के लिए अफरीदी से ज्यादा हसन अली (Hasan Ali) को मैच के मुजरिम के तौर पर देखा जा रहा था, जिन्होंने कैच छोड़कर मैथ्यू वेड को जीवनदान दिया था.
इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान की क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान से हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की. 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उस गलती के बाद मेरे जज्बात काबू में नहीं थे और मैं अपने आंसू रोक नहीं पा रहा था. इस घटने के बाद अगली दो रातों तक उन्हें नींद नहीं आई थी, इससे उनकी पत्नी भी परेशान हो गई थीं.
अली ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, ‘यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल क्षण था और मेरे लिए इसे भुला पाना बहुत मुश्किल हो रहा था. मैंने अभी तक इसे किसी से इसका खुलासा नहीं किया है कि मैं सो नहीं पा रहा था. मैं चुप था और एक साइड में बैठा रहा और बार-बार लगातार मेरे दिमाग में वह छूटा हुआ कैच घूम रहा था. लेकिन जब मैं बांग्लादेश जा रहा था तो मैंने खुद से कहा कि मुझे अब आगे बढ़ना होगा.’
हसन अली ने इस मौके पर अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरी टीम के सभी खिलाड़ी यह बखूबी जानते हैं कि मैं कैसे मैच को लेता हूं. मैं कभी भी किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेता. मैं पूरी तैयारी करता हूं और पाकिस्तान के लिए हमेशा प्रदर्शन करने को तैयार रहता हूं. मैच के बाद मैं रो रहा था और शाहीन भी, यह बहुत ज्यादा दुखदायी पल था. तब शोएब (मलिक) भाई मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि तुम टाइगर हो और मुझे गिरना नहीं है. इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर भी फैन्स का समर्थन मिल रहा था, जिससे मुझे उबरने में मदद मिली.’