T20 World Cup के बाद UAE में अब लगेगा T10 का तड़का, जानें- कब से शुरू हो रहे मैच

19 नवंबर से यहां आबू धाबी टी10 लीग की शुरुआत हो रही है.

By India.com Staff Last Published on - November 8, 2021 5:14 PM IST

सितंबर की शुरुआत से ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट का हॉट स्पॉट बना हुआ है. पहले यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सफल आयोजन हुआ. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप जारी है और इस बड़े टूर्नामेंट के खत्म होते ही यहां टी10 क्रिकेट का तड़का लगने जा रहे है. इस बार अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का आगाज मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को होगा.

Powered By 

दिन का दूसरा मुकाबला घरेलू टीम अबुधाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. दो बार की चैम्पियन नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम में मोईन अली और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज हैं तो वही दिल्ली बुल्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और इयोन मोर्गन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

टीम अबुधाबी में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और इंग्लैंड के सुपरस्टार लियाम लिविंगस्टोन हैं, जबकि बांग्ला टाइगर्स में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे. टीम में पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी भी थे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लिया.

अबुधाबी टी10 के अध्यक्ष और मालिक शाजी उल मुल्क ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हम क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप के एक और रोमांचक सत्र में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखने का इंतजार कर रहे हैं.’

कार्यक्रम के मुताबिक दूसरे दिन युसूफ पठान की टीम द चेन्नई ब्रेव्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से होगा, जिसमें आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी हैं.

टूर्नामेंट का आयोजन जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा जहां 15 दिनों के अंदर 35 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलगी. शीर्ष चार टीमें क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल चार दिसंबर को खेला जाएगा.

(इनपुट: भाषा)