USA vs IRE: कोरोना वायरस के चलते रद्द हुई अमेरिका-आयरलैंड वनडे सीरीज

आयरलैंड की टीम अमेरिका दौरे पर 2 टी20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी. 2 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई.

By India.com Staff Last Published on - December 29, 2021 5:15 PM IST

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने गई आयरलैंड को वनडे सीरीज बगैर खेले ही इस देश को छोड़ना होगा. यहां 2 टी20 और 3 वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड पहली बार अमेरिका दौरे पर थी. लेकिन यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद वनडे सीरीज को रद्द करना पड़ा गया. इससे पहले दोनों टीमों ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली, जो 1-1 से ड्रॉ रही.

Powered By 

यूएसए क्रिकेट ने कहा कि आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द होने की खबर से वह निराश हैं. 26 दिसंबर की शाम को होने वाले पहले वनडे मैच को यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ में कोविड के मामले निकलने के कारण रद्द करना पड़ा था. शेष दो वनडे ’29 और 30 दिसंबर’ को भी रद्द करना पड़ा क्योंकि आयरिश स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी बुधवार को होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हैं. यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है, जहां आज कोविड के मामले सामने आए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, कोविड टेस्ट कराने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित नहीं मिले हैं, लेकिन आयरिश स्पोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं.’ आयरलैंड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सीरीज के लिए 31 दिसंबर को किंग्स्टन और जमैका के लिए फ्लोरिडा से रवाना होगी. हालांकि, सहयोगी स्टाफ के जो दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, वे अपनी आगे की यात्रा तभी कर पाएंगे जब फ्लोरिडा में वे अपने क्वारंटीन का समय पूरा कर लेंगे.

(इनपुट: आईएएनएस)