Wanindu Hasaranga ने बताया आखिर क्यों लेना चाहते हैं Virat Kohli का विकेट
इस लेग स्पिनर ने विराट कोहली के अलावा और भी कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने की इच्छा जताई है. जाने फेहरिस्त में और कौन कौन नाम…
वर्ल्ड क्रिकेट में तेजी से अपना नाम कमा रहे श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं और उन्हें यकीन है कि एक दिन उनका विकेट लेकर अपनी शाम यादगार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बाबर आजम (Babar Azam) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का विकेट भी अपने नाम करना चाहते हैं.
हसरंगा की तुलना श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुरलीधरन और रंगना हेराथ से की जा रही है. हसरंगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज थे. लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गया. अपनी सफलता के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हैं.
इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता हूं तो हमेशा विकेट लेने के साथ टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं. इसलिए मैं सफल होता हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं. मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता. मैं अगला मुरलीधरन या अगला हेराथ नहीं बनना चाहता. मैं पहला हसरंगा बनना चाहता हूं. इस साल जब टीम इंडिया सीमित ओवरों की सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई थी, तब भी हसरंगा ने अपनी फिरकी का कमाल बिखेरा था. श्रीलंका में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी आईपीएल के दूसरे हाफ में अपनी टीम में लिया.
इन दिनों यह लेग स्पिनर अपने देश की टी20 लीग लंका प्रीमिर लीग (LPL) में खेल रहा है. हसरंगा यहां जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.