ENG vs WI: इंग्लैंड तेज गेंदबाज साकिब महमूद का इस्तेमाल राष्ट्रीय मैचों में भी किया जाए: Nasser Hussain

अपने पदार्पण टेस्ट में ही साकिब महमूद ने अपनी तेज गेंदबाजी का दमखम दिखा दिया है. नासिर हुसैन ने कहा कि यह खिलाड़ी गेंद पर नियंत्रण रखना जानता है.

By India.com Staff Last Published on - March 21, 2022 3:50 PM IST

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने अपने पहले ही टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर पूर्व खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को कप्तान जो रूट (Joe Root) ने साकिब पदार्पण का मौका दिया था, उन्होंने यहां दोनों पारियों में 2-2 विकेट लेकर खुद को साबित करने की शानदार कोशिश की. उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि इस गेंदबाज को अब घरेलू मैचों में भी मौका मिलना चाहिए.

Powered By 

25 वर्षीय महमूद इंग्लैंड के इकलौते तेज गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने प्रत्येक पारी में दो विकेट लिए. सोमवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं, जबिक तीसरा टेस्ट 24 मार्च से सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि तेज गेंदबाज साकिब महमूद का इस्तेमाल न केवल विदेशी दौरों पर बल्कि इंग्लैंड में भी किया जाए.

इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सोमवार को डेली मेल के हवाले से अपने कॉलम में लिखा, ‘साकिब महमूद को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सीमर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

हुसैन ने आगे कहा, ‘महमूद को अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, राष्ट्रीय मैचों में भी इस्तेमाल करना चाहिए. उनके पास गेंद फेंकने की क्षमता है, वे अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को दबाव में रख सकते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने दूसरे टेस्ट में साकिब महमूद की गेंदबाजी देखी. उन्होंने जिस तरह से नई गेंद से गेंदबाजी की, वह तारीफ लायक थी. उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 2-2 विकेट चटकाए थे. अपने ओवरों में ज्यादा रन नहीं दिए और बल्लेबाजों पर दबाव कायम रखा.’

हुसैन ने हालांकि उन्हें पहली पारी में 6 नो बॉल फेंकने पर चेताते हुए सुधार पर काम करने की सलाह भी दी. उन्होंने आगे लिखा, साकिब ने इस दौरान पहली पारी में 6 नो बॉल फेंकी. इस ओर उन्हें सुधार करना चाहिए और अपनी गेंदबाजी करियर को आगे बढ़ाना चाहिए. वह इंग्लैंड टीम में एक सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं.’