Yuvraj Singh समेत Harbhajan Singh करेंगे BJP जॉइन? खुद भज्जी ने दिया जवाब
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें उनके बीजेपी में शामिल होने का दावा किया जा रहा है. भज्जी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक तरफ आज अपना 40वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ-साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के जल्द राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की एक खबर आग की तरफ फैल गई. साल 2017 में भी हरभजन सिंह के जालंधर से चुनाव लड़ने पर चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब जब फिर से ऐसा मामला सामने आया, तो आखिरकार हरभजन सिंह को चुप्पी तोड़नी पड़ी. हरभजन सिंह ने एक ट्वीट को शेयर किया, जिसमें लिखा था कि विस्वसीय सूत्रों के मुताबिक हरभजन सिंह और युवराज सिंह पंजाब में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन कर सकते हैं.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं. वह कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर सकते हैं. हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अलावा आईपीएल फॉर्मेट को भी छोड़ सकते हैं. दरअसल हरभजन सिंह को एक बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सहयोगी स्टाफ के तौर पर अपनी टीम से जोड़ने का ऑफर दिया है. इसके बाद भज्जी ने क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है.
बता दें कि 41 वर्षीय आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इस सीजन के पहले सत्र में वह कुछ मैच खेले थे. हालांकि कोविड-19 के बाद जब यूएई में इस लीग का दूसरा सत्र खेला गया तो भज्जी को तब किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज हरभजन सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट में 2.84 की इकॉनमी के साथ 417 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 बार पांच शिकार किए हैं. वहीं 236 वनडे में ये फिरकी गेंदबाज 269 शिकार कर चुका है. बात अगर 28 टी20 की करें, तो हरभजन सिंह 25 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं. 163 आईपीएल मैचों में हरभजन सिंह ने 150 शिकार किए हैं. हरभजन सिंह ने साल 2016 में अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था.