Womens World Cup 2022, NZW vs WIW: आखिरी ओवर में थी सिर्फ 6 रन की दरकार, Deandra Dottin ने पलट दिया पासा

Womens World Cup 2022 NZW vs WIW, वेस्टइंडीज ने महिला विश्व कप-2022 का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. डिएंड्रा डॉटिन ने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलट दिया.

By India.com Staff Last Published on - March 4, 2022 2:37 PM IST

ICC Womens World Cup 2022, New Zealand Women vs West Indies Women, 1st Match: महिला विश्व कप-2022 का पहला मैच काफी रोमांचक रहा. 4 मार्च को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड (NZW vs WIW) को 3 रन से मात दी. अब वेस्टइंडीज की टीम 9 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 6 रन की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी. डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने 50वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट झटके, जबकि पांचवीं बॉल पर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज रन आउट हो गई.

खराब शुरुआत के बावजूद वेस्टइंडीज ने बनाए 259 रन

Powered By 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. टीम ने 39 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेली मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर के साथ टीम को संभाला.

हेली मैथ्यूज ने खेली 119 रन की पारी

हेली मैथ्यूज ने तीन साझेदारियां कीं, जिसके दम पर टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. हेली ने 128 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली, जबकि चेडेन नेशन ने 36, जबकि स्टेफनी टेलर ने 30 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से ताहुहू ने 3, जबकि जेस केर्र ने 2 विकेट झटके.

सोफी डिवाइन की मेहनत पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड 256 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में 256 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 127 गेंदों में 108 रन की पारी खेली. सोफी ने इस दौरान 10 चौके जड़े, जबकि केटी मार्टिन ने 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं जड़ सकीं. वेस्टइंडीज की ओर से हेली मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद और डिएंड्रा डॉटिन को 2-2 सफलता हाथ लगी.