ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अमित मिश्रा ने किया रिएक्ट, अक्षय कुमार का विरोध करने वालों को लगाई फटकार

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर कुछ लोग समर्थन में है, वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - November 26, 2022 10:59 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का गलवान मुद्दे पर किया गया ट्वीट काफी सुर्खियों में है. इस ट्वीट पर कुछ लोग समर्थन में है, वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का विरोध किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको घेर लिया. वहीं अब क्रिकेटर अमित मिश्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमित मिश्रा अभिनेता अक्षय कुमार के समर्थन में उतर आए हैं और ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है.

क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि हमारी प्राथमिकता क्या हो गई है ? गलवान के मुद्दे पर अभिनेत्री से मांफी मांगने की मांग की जगह लोग अक्षय कुमार सहित उन सबका विरोध कर रहे हैं, जो लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.

Powered By 

बता दें कि ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने लिखा था…यह देखकर दुख होता है, कुछ भी हो, हमें सेना के साथ अहसानफरामोशी नहीं करनी चाहिए, वो हैं तो हम हैं.

वहीं इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोग उन्हें कनाडा का नागरिक बताते हुए कनेडियन और इंडियन का फर्क बताया. बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे यह उम्मीद नहीं थी. वहीं कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार का वह वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कनाडा को अपना घर बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

रमीज रजा बोले, भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम 2023 विश्व कप के लिए इंडिया नहीं जाएंगे

क्या कहा था ऋचा चड्ढा ने ?

दरअसल ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें सेना के उत्तरी कमान के कमांडर का एक बयान का जिक्र था. सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) पर नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है. इस पोस्ट पर ऋचा ने लिखा, गलवान हाय (नमस्ते) कर रहा है. इस ट्वीट पर हंगामा मचा तो अभिनेत्री ने बाद में मांफी भी मांग ली.