IPL 2024: स्टीफन फ्लेमिंग का खुलासा, GT की सलामी जोड़ी के आगे फेल हो गए CSK के सारे प्लान
शुभमन गिल (104) और बी.साईं सुदर्शन (103) ने 210 रनों की शुरुआती साझेदारी करते हुए शतक जमाए और गुजरात टाइटंस को 231/3 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन की बेहतरीन पारियों ने उनकी टीम की रणनीति को नाकाम कर दिया. गिल के 55 गेंद में 104 रन और सुदर्शन के 51 गेंद में 103 रन की मदद से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाये. जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.
गुजरात अब आठवें और चेन्नई चौथे स्थान पर है. फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह शानदार पारियां थी. पहले ओवर से ही उन्होंने हमारी रणनीति को नाकाम कर दिया. आखिरी ओवरों में हमने लौटने की कोशिश की. इन दो खिलाड़ियों की उम्दा पारियों ने हमें मैच में लौटने नहीं दिया.’’
अच्छी बैटिंग दवाब डाल सकती है
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने कुछ खिलाड़ियों की कमी खली. जो खिलाड़ी आज खेल रहे थे , उन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था तो मनोबल ऊंचा था. कई बार आप सब कुछ ठीक करते हैं लेकिन विरोधी की अच्छी बल्लेबाजी आप पर दबाव बना देती है. इस मैच में ऐसा ही हुआ.’’
उन्होंने कहा, “कभी-कभी आप सभी सही चीजें करते हैं लेकिन अच्छी बल्लेबाजी आपको दबाव में डाल सकती है. यह कुछ उच्च क्षमता वाली हिटिंग थी, बस उस हमले के दबाव ने हमें थोड़ा ढीला कर दिया.” उन्होंने “फील्डिंग वास्तव में अच्छी रही है, आप सिर्फ एक खेल को नहीं देख सकते। हम आज दबाव में थे। गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों अक्सर दबाव में बैकफुट पर हो सकते हैं। आज, हम शायद मानसिक रूप से थोड़ा पीछे रह गए.”