IPL 2021: चार्टर्ड फ्लाइट से अपने घर रवाना हुए MS Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) गुरुवार को एक चार्टर्ड फ्लाइट से रांची रवाना हो गए.

By India.com Staff Last Published on - May 6, 2021 3:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का मौजूदा सीजन स्थगित होने के बाद अब सभी टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचने लगे हैं. मंगलवार को जब बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम दिल्ली में थी और यहीं से उसके खिलाड़ी अपने-अपने घरों की ओर कूच करने लगे. गुरुवार को टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से अपने घर की ओर कूच कर गए हैं.

Powered By 

चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सबसे पहले टीम के बॉलिंग और बैटिंग कोच लक्ष्मीपति बाला और माइकल हसी को स्पेशल एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया. ये दोनों कोच दिल्ली में ठहरने के दौरान कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो गए हैं और अभी दोनों का इलाज चल रहा है. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें चेन्नई पहुंचाने का फैसला किया, ताकि अगर उनके लिए किसी चीज की जरूरत हो तो वहां आसानी से इंतजाम किया जा सके. हालांकि दोनों फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं और दोनों इस बीमारी के कोई लक्ष्ण नहीं दिख रहे हैं.

इस दौरान सीएसके के अधिकारी ने यह भी बताया कि टीम के कप्तान आज दोपहर रांची के लिए रवाना हो रहे हैं. टीम के अधिकारी ने बताया कि सुपरकिंग्स की ओर से उनके कप्तान के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. यह एक होपिंग फ्लाइट है, जो दिल्ली से रांची होते हुए हैदराबाद जाएगी.

एमएस धोनी अपनी टीम के बायो बबल से बाहर निकलने वाले सबसे आखिरी खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह टीम के बायो बबल से तभी बाहर निकलेंगे, जब टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर जाने के लिए होटल का कमरा छोड़ चुके होंगे. इ अधिकारी ने बताया कि टी के विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था हो चुकी है और उन्हें और इंतजार कराने का कोई मतलब नहीं है.