CSK के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 4 बार टीम को बनाया था चैंपियन
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने बड़ा ऐलान करते हुए शनिवर को टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है.
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर और फैंस के चहेते ड्वेन ब्रावो ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ब्रावो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह बड़ा ऐलान करते हुए पोस्ट साझा किया है.
ब्रावो ने अपने पोस्ट में बताया कि मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में वह आखिरी बार टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. ब्रावो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे शानदार आलराउंडर में से एक माने जाते हैं. उनके संन्यास के बाद टीम को उनकी काफी कमी खलेगी.
सीएसके के लिए जीते 4 खिताब
ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. वह यहां चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. ब्रावो ने सीएसके को 4 आईपीएल खिताब जिताया है. ब्रावो ने 2023 आईपीएल के पहले इस ग्रैंड लीग को छोड़ने का फैसला किया था. फिलहाल ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर गेंदबाजी कोच काम करते हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग ड्वेन ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वह अपने देश में खेले जाने वाली रोमांचक लीग में अपने घरेलू फैंस के बीच संन्यास लेना चाहते हैं. ब्रावो का आखिरी मुकाबला इमोशन से भरा रहेगा. फैंस अपने इस स्टार खिलाड़ी को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में मैदान में आकर उनका हौसला बढ़ाना चाहेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास
आपको बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उनके अब तक के टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 578 मैचों में 630 विकेट अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रावो ने बल्ले से इन मैचों में 6970 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अफगानिस्तान टीम में बतौर गेंदबाजी सहायक भी काम कर चुके हैं. उनकी कोचिंग में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.