This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
LIVE CSK vs GT IPL Final: बारिश के कारण टॉस में देरी, जानें कब तक स्टार्ट होगा फाइनल मैच
बारिश के कारण अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है.
Written by Vanson Soral
Published: May 28, 2023, 07:08 PM (IST)
Edited: May 28, 2023, 10:12 PM (IST)

IPL 2023 Final Weather Report, CSK vs GT Match Today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है लेकिन टॉस से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी है. बारिश के कारण पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है.
? Update
It’s raining ?️ in Ahmedabad & the TOSS has been delayed!
Stay Tuned for more updates.
Follow the match ▶️ https://t.co/IUkeFQS4Il#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/eGuqO05EGr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
मौसम विभाग ने फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश की आशंका जताई थी जो सही साबित हो रही है. अब देखना होगा कि कब तक टॉस हो पाता है.
Romantic weather at motera stadium, in Ahmedabad ☕?#CSKvsGT #IPL2023Final pic.twitter.com/etzKKsA3dv
— MishraJi(Agni)? (@Abhii_78) May 28, 2023
Rain Rain Go Away ??? #CSKvGT #IPL2023Final pic.twitter.com/Rgj7fOul48
— thesujal_sp (@ThesujalP) May 28, 2023
बारिश और हवा इतनी तेज है कि मैदान और पिच पर बिछे हुए कवर्स भी उड़े गए हैं. मैदान पूरी तरह से पानी से भीग चुका है. टॉस के लिए करीब 1 घंटे का इतंजार करना पड़ सकता है क्योंकि अभी बारिश के थमने की अभी कोई उम्मीद नहीं हैं.
टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हुई. मैदानकर्मियों ने तुरंत पिच पर दो अलग अलग कवर डाले. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर डाले गए. इसके बाद बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आये. मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया.
अगर स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है. अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जायेगा. नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है. रिजर्व डे पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी. गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी.
Scenarios for the night:
9️⃣:4️⃣0️⃣ – Full Game
1️⃣1️⃣:5️⃣6️⃣ – Five Over Game
No Game – Reserve Day Tomorrow#CSKvGT #IPL2023 ??— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
ऐसा माना जा रहा है कि बारिश थमने के बाद अगर मैच 10.45 pm पर शुरु हुआ तो 14-14 ओवर का मैच होगा. 11 बजे शुरु होने की स्थिति में 12-12 ओवर का मैच जबकि 11.15 pm तक 10-10 ओवर का मैच होगा. 11.30 pm तक 9-9 और 11.45 तक शुरु होने की स्थिति में 7-7 ओवर का मैच हो सकता है.
गौरतलब है कि इस सीजन में गुजरात और चेन्नई दोनों ही टीमों ने अपने-अपने घरों में खेलते हुए एक-दूसरे पर जीत दर्ज की है जबकि पिछले सीजन के दोनों मैच गुजरात के पक्ष में रहे थे. गुजरात और चेन्नई के बीच ये पांचवां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है.
Rain Rain go away?#CSKvsGT#IPL2023Final #whistlepodu pic.twitter.com/WRrChRUQqR
— Sanchal Shanu (@imsanchalshanu) May 28, 2023
TRENDING NOW