CSK vs KKR: केकेआर ने चेन्नई को दी मात, चेपॉक में फिर मिली करारी हार
आईपीएल के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने हरफनमौला सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 59 गेंद रहते आठ विकेट से रौंद दिया. सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार है. चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. आईपीएल में यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है. केकेआर ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया.