×

CSK vs KKR: कप्तानी में कमबैक पर खामोश रहा माही का बल्ला, विकेट को लेकर मचा बवाल

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बल्ला नहीं चल सका है. हालांकि उनके विकेट को लेकर बवाल मच गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 11, 2025, 09:10 PM (IST)
Edited: Apr 11, 2025, 09:11 PM (IST)

MS Dhoni Wicket Controversy: महेंद्र सिंह धोनी आज लंबे समय बाद आईपीएल में फिर से कप्तानी करने उतरे. गायकवाड़ के आईपीएल से बाहर होने के बाद धोनी फिर से सीएसके के कप्तान बने हैं. हालांकि अपनी कप्तानी में कमबैक पर माही का बल्ला बुरी तरह से फ्लॉप रहा.

धोनी जब मैदान पर उतरे थे तो टीम के सात विकेट गिर गए थे. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि धोनी यहां से टीम को बुरे दौर से निकाल लेंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ और माही सिर्फ 1 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने.

धोनी के विकेट पर मचा बवाल

महेंद्र सिंह धोनी से फैंस को आज चेपॉक में काफी उम्मीद थी. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल हालांकि धोनी ने बल्लेबाजी से तोड़ दिया. वह इस मैच में 4 गेंद खेल पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर नारायण का तीसरा शिकार बने. हालांकि धोनी के आउट होने पर बड़ा बवाल भी मचा हुआ है.

धोनी का विकेट सुनील नारायण ने पारी के 16वें ओवर में लिया. इस ओवर की चौथी गेंद महेंद्र सिंह धोनी के पैड पर जाकर लगी. मैदान पर अंपायर ने धोनी को आउट करार दिया. हालांकि धोनी ने तुंरत डीआरएस इस्तेमाल किया और उनके डीआरएस लेता देख फैंस को ऐसा लगा कि वह नॉटआउट रहेंगे. तीसरे अंपायर ने जब धोनी का विकेट देखा तो ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले के पास से जा रही है और उस वक्त स्मिको मीटर में भी हलचल थी. हालांकि तीसरे अंपायर को लगा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी और उन्होंने मैदानी अंपायर के निर्णय को सही करार दिया और धोनी को आउट करार दिया. धोनी के इस विकेट पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. फैंस तीसरे अंपायर पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.