कुलदीप ने खोला राज, IPL के खराब प्रदर्शन से उबरने के लिए किया ये खास काम

आईपीएल 2019 में खराब फॉर्म के चलते कुलदीप को KKR ने प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था।

By Press Trust of India Last Updated on - June 7, 2019 6:16 PM IST

भले ही वह युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी में गेंदबाजी करते हों लेकिन कुलदीप यादव को लगता है कि अब भी उन्हें इस सीनियर जोड़ीदार से यह सीखने की जरूरत है कि एक विशेष बल्लेबाज के लिये किस तरह की योजना बनायी जाये।

कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती मैच में उन्होंने लय में वापसी की जिसमें उन्होंने जेपी डुमिनी का विकेट झटका और चहल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की।

Powered By 

पढ़ें:- डेल स्‍टेन की जगह द. अफ्रीकी टीम में ऐसे खिलाड़ी को मौका जिसने खेले हैं महज 2 वनडे

जब उनसे पूछा गया कि चहल से उन्होंने क्या सीखा है तो कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका पर विश्व कप के शुरूआती मैच में भारत की जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘वह मुझसे ज्यादा अनुभवी है। उसे अच्छी तरह पता चल जाता है कि एक बल्लेबाज को किस तरह से गेंदबाजी की जाये और मुझे उससे यह सीखने की जरूरत है। ’’

पढ़ें:- धोनी के दस्‍तानों पर ‘बलिदान बैज’ को लेकर हुए विवाद में आया खेल मंत्री का बयान

बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने कहा, ‘‘गेंद मेरे हाथ से जिस तरह से निकल रही है, उससे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं और चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में कामयाब रहे। हमने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम लगायी और विकेट भी चटकाये।’’

पढ़ें:- ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने खेली नाबाद 187 रन की पारी, इंडिया ए जीता

कुलदीप ने केकेआर के लिये खेलते हुए 2019 आईपीएल में नौ मैचों में केवल चार विकेट हासिल किये लेकिन उन्होंने बचपन के कोच कपिल देव पांडे के साथ अभ्यास किया। इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, ‘‘टी20 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बिलकुल अलग है और आईपीएल खत्म होने के बाद मैं अपने कोच के साथ गया और 10 दिन तक अभ्यास किया और सारी समस्यायें दूर कीं। मुझे अपनी बेसिक्स पर आने की जरूरत थी। ’’