×

भारतीय फैन को स्टेन का जवाब- अगर दक्षिण अफ्रीका की जीत मामूली तो भारत की घरेलू जीत को भी ना गिने

डेन स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की जीत का मजाक उड़ाने वाले भारतीय फैन को सबक सिखाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Dec 31, 2019, 04:26 PM (IST)
Edited: Dec 31, 2019, 04:26 PM (IST)

दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है।

मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा कि ये देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है। इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि ये महज एक घरेलू जीत है।

इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो ये लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए।

स्टेन ने लिखा, “अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए। और फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले।