ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने संन्यास का किया ऐलान, यह टूर्नामेंट होगा आखिरी

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस ऑलराउंडर ने 20 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 20 वनडे में उनके नाम 273 रन और 20 विकेट है. वहीं 23 टी-20 में इस खिलाड़ी ने 118 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - January 21, 2023 9:48 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. डेनियल क्रिश्चियन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं.

डेनियल क्रिश्चियन ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि शुक्रवार को अपने ट्रेनिंग के दौरान सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ियों को बता दिया था कि बिग बैश लीग के इस सीजन के अंत के बाद मैं रिटायर हो रहा हूं.

Powered By 

39 साल के डेनियल क्रिश्चियन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 20 वनडे में उनके नाम 273 रन और 20 विकेट है. वहीं 23 टी-20 में इस खिलाड़ी ने 118 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं.

डेनियल क्रिश्चियन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स, दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे हैं. आईपीएल के 49 मैच में उनके नाम 460 रन और 38 विकेट है. इसके अलावा डेनियल क्रिश्चियन दुनिया भर में होने वाले टी-20 लीग में भी खेलते नजर आते हैं. 405 टी-20 मैच में उनके नाम 5809 रन और 280 विकेट है.

जानकारी के मुताबिक क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद डेनियल क्रिश्चियन कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग टीम का हिस्सा थे.