डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी
डेनियल विटोरी ब्रायन लारा की जगह लेंगे. ब्रायन लारा की हेड कोच से छुट्टी कर दी गई है.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के नए हेड कोच होंगे. डेनियल विटोरी ब्रायन लारा की जगह लेंगे. ब्रायन लारा की हेड कोच से छुट्टी कर दी गई है. डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रह चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट किया…ब्रायन लारा के साथ हमारा दो साल का जुड़ाव खत्म हो रहा है. हम उन्हें अलविदा कहते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद में योगदान के लिए धन्यवाद. हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाए. वहीं एक अन्य ट्वीट में टीम ने कहा, डेनियल विटोरी ऑरेंज ऑर्मी के हेड कोच के रुप में टीम के साथ जुड़ रहे हैं.
खराब प्रदर्शन की वजह से लारा की छुट्टी
ब्रायन लारा के मार्गदर्शन में टीम ने काफी निराश किया. आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही. टीम ने 14 मैच में सिर्फ चार मैच जीते.
आरसीबी के कोच रह चुके हैं डेनियल विटोरी
डेनियल विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रह चुके हैं. वह 2014-2018 तक आरसीबी के हेड कोच थे. उनके मार्गदर्शन में आरसीबी ने साल 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था. साल 2015 में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. विटोरी ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं.