T20 WC 2024: डेविड मिलर ने बचाई साउथ अफ्रीका की 'लाज',नीदरलैंड्स को चार विकेट से मिली हार

104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीन रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद मिलर ने संकटमोचक की भूमिका निभाई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 8, 2024 11:48 PM IST

न्यूयॉर्क. डेविड मिलर ने ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाई और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 विश्व कप में उलटफेर का शिकार होते-होते बच गई. शनिवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक समय 12 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद मिलर ने मोर्चा को संभाला और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाकर वापस लौटे. डेविड मिलर ने 51 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे टिककर नहीं खेल सकी और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. साइब्रैंड एंगलब्रेख्त ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं लोगन वैन बीक ने 23 रन की पारी खेली. विक्रमजीत सिंह ने 12 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान स्कॉट एड्वर्ड्स 10 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए ऑटनील बार्टमैन ने कहर बरपाया और चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं एनरिख नॉर्खिया और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिली.

Powered By 

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली बॉल पर डि कॉक रन आउट हो गए, वहीं रीजा हेंड्रिक्स (03) और कप्तान एडन मारक्रम (00) ने भी निराश किया. साउथ अफ्रीका ने तीन रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. 12 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (04) के रुप में चौथा विकेट गंवा दिया. साउथ अफ्रीका की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.

डेविड मिलर बने ‘संकटमोचक’

डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और 65 रन की साझेदारी की. ट्रिस्टन स्टब्स 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए, उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 77 रन था. मार्को यानसेन (03) भी जल्दी आउट हो गए, मगर डेविड मिलर ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. डेविड मिलर ने छक्के के साथ साउथ अफ्रीका को 18.5 ओवर में जीत दिला दी. डेविड मिलर ने 59 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए,