99 रन पर स्टंप आउट होने वाले पहले आस्ट्रेलिया खिलाड़ी बने डेवि़ड वॉर्नर, पहले ही दो भारतीय खिलाड़्यों के नाम पर दर्ज है यह अनचाहा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ओपनर डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए।
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 22, 2022 12:57 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ओपनर डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 112 गेंदो को खेलते हुए 12 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर वह स्टंप हुए।

धनंजय डी सिल्वा की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी। थोड़ी हवा में। वॉर्नर ने कदम आगे निकाले। लेकिन उनके बल्ले को छकाती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में गई। निकोलस डिकवेला ने बिना कोई पल गंवाए गिल्लियां बिखेर दीं। वॉर्नर 99 पर ही आउट हो गए। इसके साथ ही उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में दर्ज हो गया।

Powered By 

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। बात की जाए अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तो डेविड वॉर्नर के अलावा चार खिलाड़ी भी ऐसे है,  जिनके नाम इस  लिस्ट में दर्ज हैं। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ये दो खिलाड़ी ऐसे है जो 99 रन पर स्टंप आउट हुए है। मकसूद अहमद, जॉन राइट का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।

टेस्ट में 99 पर स्टंप होने वाले खिलाड़ी

मकसूद अहमद vs IND
जॉन राइट vs ENG
वीरेंद्र सहवाग vs SL

ODI में 99 पर स्टंप होने वाले खिलाड़ी

वीवीएस लक्षमण vs WI
डेविड वॉर्नर vs SL