टी-20 विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही डेविड वॉर्नर का संन्यास, 49 शतक के साथ बनाए हैं 19 हजार रन

डेविड वॉर्नर के नाम 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 25, 2024 5:11 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर समाप्त हो गया है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप से बाहर होते ही टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं.

डेविड वॉर्नर के नाम 49 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वॉर्नर के नाम 19 हजार से ज्यादा रन हैं.

Powered By 

जनवरी 2009 में टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 37 वर्षीय वार्नर ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 24 जून को ग्रॉस आइलेट में भारत के खिलाफ खेला जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी मैच में बनाए छह रन

ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर को गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं मिल सका और ना ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. अपने अंतिम मुकाबले में उन्होंने छह गेंद में छह रन बनाए और अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे, वह सिर झुकाए मैदान से बाहर चले गए, उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी मैच था या नहीं. वार्नर ने नवंबर 2023 में भारत में विश्व कप फाइनल जीत के रूप में अपना आखिरी वनडे मैच और इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला.

डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी-20 मैच खेले हैं. 112 टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने 26 शतक के साथ 8786 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम दो दोहरा शतक और एक तिहरा शतक है. वहीं 161 वनडे मैच में उन्होंने 22 शतक के साथ 6932 रन बनाए हैं. 110 टी-20 मैच में उनके नाम 3277 रन है. वॉर्नर ने टी-20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगाया है.

डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. आईपीएल के 184 मैच में वॉर्नर के नाम 6565 रन हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में चार शतक लगाए हैं.