×

'लीग शुरू होने से पहले शानदार लय में हैं डेविड वार्नर'

हैदराबाद के मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि डेविड वार्नर कोलकाता के खिलाफ 24 मार्च को होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 23, 2019, 11:17 AM (IST)
Edited: Mar 23, 2019, 11:17 AM (IST)

हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मेंटोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि डेविड वार्नर शानदार लय में दिख रहे हैं और वो इंडियन टी20 लीग में कोलकाता के खिलाफ 24 मार्च को होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा फिट और अच्छी लय में : वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा, “वो पूरी तरह से फिट है और आगामी मैचों को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। हमने हैदराबाद में कुछ अभ्यास मैच खेले हैं और वो उन दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं और ये वास्तव में हम सभी के लिए काफी सुखद है।”

वार्नर ने 2016 में हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। साल 2017 में उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे। हालांकि बॉल टैंपरिंग मामले में नाम आने के बाद वार्नर पिछले सीजन इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर पर एक साल का बैन लगाया था, जो कि 29 मार्च को खत्म हो रहा है।

ये भी पढ़ें: गैरी कर्स्टन की मौजूदगी से बेंगलुरू टीम को मदद मिलेगी: सुनील गावस्कर

TRENDING NOW

बैन खत्म होने के वार्नर विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। विश्व कप से पहले वार्नर इंडियन टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।