बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे डेविड वार्नर
हाल में संपन्न ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में वार्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
बॉल टैंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर नॉदर्न टेरिटरी स्ट्राइक लीग में खेलेंगे। यह पहला मौका होगा जब वार्नर बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद स्वदेश में किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/stuart-broad-reveals-plan-to-stop-virat-kohli-in-test-series-727747″][/link-to-post]
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वार्नर पर बॉल टैंपरिंग मामले में 12 महीने का बैन लगाया है जिसमें फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और बिग बैश लीग में नहीं खेलना भी शामिल है। वॉर्नर नॉदर्न टेरिटरी स्ट्राइक लीग में इस सप्ताहांत सिटी साइक्लोंस की ओर से 2 मैच खेलेंगे।
फेयरफैक्स मीडिया के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वार्नर इस टूर्नामेंट में नॉदर्न टाइड के खिलाफ शनिवार को डेब्यू करेंगे। इसके बाद वो कैमरन बेनक्रॉफ्ट की टीम डेजर्ट ब्लेज के खिलाफ रविवार को मैदान में उतरेंगे। वार्नर गुरुवार को एनटी में पहुंच चुके हैं।
बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टैंपरिंग मामले में 9 महीने का बैन लगा है। वो इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन छह मैचों में 25.80 की औसत से 155 रन बनाए हैं। शुरू के तीन मैचों में कैमरन 10 रन तक भी नहीं पहुंच सके थे।
इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली और पिछली तीन पारियों में 2 अर्धशतक लगाए।
वार्नर शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने इससे पहले ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया था। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कनाडा में विनिपेग हॉक्स की ओर से खेलते हुए आठ पारियों में 13.63 की खराब औसत से रन बनाए थे। छह बार तो वह खाता भी नहीं खोल सके।