DC vs GT: गुजरात टाइटंस एकतरफा जीत, साई ने शतक लगाकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया
गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में पहुंच गई है.
DC vs GT: आईपीएल 2022 के चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने रविवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिल्कुल चैंपियन की तरह खेल दिखाते हुए 10 विकेट से एकतरफा जीत अर्जित की है. गुजरात ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री हो गई है. गुजरात की यह जीत आरसीबी और पंजाब किंग्स को भी खुश कर गया.
दरअसल, गुजरात की जीत के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. दिल्ली के खिलाफ गुजरात के जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे. साई ने मुकाबले में 61 गेंद पर 108 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 दमदार छक्के लगाए. सुदर्शन के अलावा गिल ने 53 गेंद में 93 रन की पारी खेली.