IPL 2024: एक और हार से मुंबई की राह मुश्किल, हार्दिक ने बताया कहां हुई टीम से चूक

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जरूर कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन जब टीम को उनसे कप्तानी पारी की जरूरत थी , वह क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे.

By Vanson Soral Last Updated on - April 27, 2024 8:27 PM IST

सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क की 84 रन की तूफानी पारी और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को IPL 2024 के 43वें मुकाबले में शनिवार को कड़े संघर्ष में 10 रन से हरा दिया. दिल्ली ने टॉस हारने के बाद जोरदार शुरुआत करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 257 रन का मजबूत स्कोर बनाया. मुम्बई ने लक्ष्य का ताबड़तोड़ अंदाज में पीछा किया लेकिन नौ विकेट पर 247 रन ही बना सके. दिल्ली अब 10 मैचों में पांचवीं जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है जबकि मुम्बई को नौ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद वह नौंवें स्थान पर हैं.

मुंबई की राह हुई मुश्किल

दिल्ली की इस जीत के बाद अंतिम चार की उम्मीदें बढ़ गई हैं, हालांकि मुंबई के लिए राह अब और मुश्किल हो गई है. अब यहां से मुंबई को हर मैच हर हाल में जीतना होगा तभी अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बन सकती है. हालांकि इस मैच को मुंबई काफी करीब ले गई. दिल्ली अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और चेन्नई अब छठे स्थान पर है.

Powered By 

इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह गेम और भी करीब होता जा रहा है. पहले यह अंतर कुछ ओवरों का होता था, अब यह कुछ गेंदों का होता जा रहा है. हम गेम अवेयरनेस के मामले में दिल्ली से पिछड़ गए. जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी की. वह पूरे सूझ बूझ के साथ खेल रहे थे. उन्होंने निर्भीकता का परिचय दिया. उसने मैदान पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. यह युवाओं की निडरता को दर्शाता है.”